समाचार

मोती कटरा जैन बड़ा मंदिर में संपन्न हुआ चौसठ रिद्धि विधान : चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का तप कल्याणक महोत्सव मनाया


आर्यिका श्री विश्रेय माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में 25 नवंबर सोमवार को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के तप कल्याणक महोत्सव के अवसर पर मोती कटरा स्थित श्री अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में चौसठ रिद्धि विधान सानंद संपन्न हुआ। पढ़िए शुभम-जैन की रिपोर्ट…


आगरा। आर्यिका श्री विश्रेय माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में 25 नवंबर सोमवार को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के तप कल्याणक महोत्सव के अवसर पर मोती कटरा स्थित श्री अग्रवाल दिगंबर जैन बड़ा मंदिर में चौसठ रिद्धि विधान सानंद संपन्न हुआ। जिसमें विधान का शुभारंभ भक्तों ने श्रीजी का अभिषेक एवं शांतिधारा के साथ किया। इसके बाद इंद्र-इंद्राणियों ने आर्यिकाश्री के मुखारविंद से उच्चारित्र मंत्रोच्चारण के साथ श्रीजी के समक्ष मांडले पर 64 अर्घ्य एवं श्रीफल अर्पित करते हुए 64 रिद्धि विधान की मांगलिक क्रियाएं संपन्न कीं। विधान में मौजूद सभी इंद्र-इंद्राणियों ने हाथों में चंबर लेकर संगीतकार के मधुर भजनों पर नृत्य कर प्रभु की भक्ति की। इस दौरान श्री अग्रवाल दिगंबर जैन मंदिर समिति ने आर्यिकाश्री विश्रेय माताजी के समक्ष श्रीफल एवं शास्त्र भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।

समाजजन रहे उपस्थित

इस अवसर पर मंदिर राकेश जैन पर्देवाले, मंत्री अनिल जैन, अर्थमंत्री अनंत जैन, संजीव जैन, विजय जैन, मनोज जैन, संजीव जैन, अंकित जैन, अजीत जैन, जयंती जैन, अनन्त कुमार जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, डॉली जैन अर्चना जैन, पायल जैन समस्त मोती कटरा जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें