समाचार

जीवों को आघात न हो इसलिए करते हैं चातुर्मास : अतिशय क्षेत्र पीर कल्याणी नसियां जैन मंदिर में हुई चातुर्मास मंगल कलश स्थापना


मोतीलाल नेहरू रोड स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र पीर कल्याणी नसियां जी पर मुनिश्री विदाम्बर सागर महाराज,आर्यिका निसर्गमति माता जी,आर्यिका विश्रेयश्री माताजी के अमृतमय मंगल चातुर्मास कलश स्थापना ब्रह्मचारी पंडित राकेश जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में संपन्न की गई। पढ़िए आशीष जैन की रिपोर्ट…


आगरा। मोतीलाल नेहरू रोड स्थित श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र पीर कल्याणी नसियां जी पर मुनिश्री विदाम्बर सागर महाराज,आर्यिका निसर्गमति माता जी,आर्यिका विश्रेयश्री माताजी के अमृतमय मंगल चातुर्मास कलश स्थापना ब्रह्मचारी पंडित राकेश जैन शास्त्री के कुशल निर्देशन में संपन्न की गई। ध्वजारोहण आगरा दिगंबर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, सुनील जैन ठेकेदर ने किया। मुख्य कलश स्थापना प्रदीप जैन पीएनसी परिवार ने की।

द्वितीय कलश स्थापना रमेश जैन, तृतीय कलश विमलेश जैन, श्रीमती ऊषा जैन,चतुर्थ कलश स्थापना भोलानाथ जैन सिंघई, पंचम कलश निर्मल जैन और षष्टम कलश सुशील जैन परिवार को मिला। मुनिश्री के पाद पक्षालन राजेश जैन लाला परिवार ग्वालियर को प्राप्त हुआ। मुनिश्री को श्रीफल भेंट डॉ. जितेन्द्र जैन,अशोक जैन पूर्व उपनगर प्रमुख मनोज जैन बाकलीवाल, विमलेश जैन,जगदीश प्रसाद जैन, सुनील जैन,निर्मल मोट्या,मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू,पवन जैन, राजेन्द्र जैन एडवोकेट,सुशील जैन, दिलीप जैन,शुभम जैन,सुनील जैन, तरूण जैन, विशाल जैन, विमल जैन आदि ने किए। इस दौरान धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनिश्री ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा दर्शन जैन दर्शन है।

चातुर्मास, जीवों का अघात न हो इसलिए करते हैं। भगवान महावीर ने दिगम्बर साधुओं का चातुर्मास का मार्ग प्रशस्त किया है। जहां भी चातुर्मास होता है वहां एक दिन की मुनिश्री की आगवानी होती है। साधु का प्रवचन स्वयं के लाभ के लिए नहीं बल्कि श्रावक के लाभ के लिए होता है। आप लोग प्रवचनों को उपयोग में लाये, तो हमारा प्रवचन देना सार्थक होगा। इस अवसर पर आयोजन समिति ने बाहर से पधारे सभी अतिथियों का दुपट्टा एवं माला पहनकर स्वागत सम्मान किया| कार्यक्रम का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया|

इस कार्यक्रम में शुभम जैन,अनिल जैन बजाज, अरूण जैन छोटू,अंकेश जैन, सचिन जैन, अजय जैन, रेखा जैन, उषा बैनाड़ा, संगीता जैन सहित राजाखेड़ा, शमशाबाद, धौलपुर, मुरार, ग्वालियर, मुरैना, मनिया के अलावा विभिन्न जगहों के गुरुभक्त बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
1
+1
0

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें