इंदौर (राजेश जैन दद्दू)। बड़जात्या फार्म हाउस पर मुनि श्री सिद्धान्त सागर जी के दर्शन करने, आहार देने, तत्व चर्चा करने और उनके करकमलों से चातुर्मास का मंगल कलश लेने भक्त जनों का अपार जन समूह उपस्थित हुआ। इस अवसर पर चातुर्मास के मंगल कलश का आवंटन किया गया।
प्रदीप बड़जात्या ने बताया कि आगामी 20 नवम्बर को सुबह 10 बजे से मुनि श्री का पिच्छी परिवर्तन समारोह का भव्य आयोजन बड़जात्या फार्म हाउस पर होगा।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1