समाचार

मुनि श्री सिद्धांत सागर जी थे कठिन साधना में लीन : पिच्छिका परिवर्तन एवं कलश वितरण चातुर्मास निष्ठापन कार्यक्रम सम्पन्न

आचार्य श्री विमल सागर जी से दीक्षित मुनि श्री सिद्धांत सागर जी का आदर्श कठिन साधना में लीन चातुर्मास का निष्ठापन कार्यक्रम आदिनाथ बाग रामचन्द्र नगर में भव्यतापूर्ण सानन्द सम्पन्न हुआ। पढ़िए विकास जैन की रिपोर्ट…

इंदौर। आचार्य श्री विमल सागर जी से दीक्षित मुनि श्री सिद्धांत सागर जी का आदर्श कठिन साधना में लीन चातुर्मास का निष्ठापन कार्यक्रम आदिनाथ बाग रामचन्द्र नगर में भव्यतापूर्ण सानन्द सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का दीपप्रज्वलन पुलकमंच के प्रदीप बड़जात्या, कमल रावका, महेंद्र निगोत्या, सुरेश सेठी, पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद आदि समाज जनों ने किया। इस अवसर पर नई पिच्छिका देने का पुण्य अवसर गंगवाल परिवार को और पुरानी पिच्छिका प्राप्त करने का पुण्य कासलीवाल परिवार को प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि मुनि श्री के आयोजन में किसी भी मांगलिक कार्य की बोली नहीं लगाई जाती है। प्रथम एवं द्वितीय कलश भी गंगवाल और कासलीवाल परिवार को ही प्राप्त हुआ। गुप्ति सदन परिवार के सुनील बांझल एवं सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को एवं चातुर्मास को सफलतापूर्वक संपन्न किया। इंदौर जैन समाज की महिला नेत्री उषा जैन एवं शैलेश काला ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष नरेन्द्र वेद, डॉ अनुपम जैन पुलकमंच परिवार के आनन्द जैन, जितेन्द्र सेठ, महेंद्र जैन, योगेश जैन, सुनील सपना गोधा, श्वेता काला, नेमीचंद जैन ग्वालियर वाले, पराग शेफाली जटाले, सुनील जैन निशान, हर्षित जैन आदि अनेकों समाजजन उपस्थित थे।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0

About the author

संपादक

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें