समाचार

जैन तीर्थ नैनागिरि अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस हुए धर्म रत्न की उपाधि से अलंकृत चारित्र चक्रवर्ती शांतिसागर जी मुनिराज के आचार्य पदारोहण शताब्दी वर्ष का हुआ शुभारंभ


श्री दिगंबर जैसवाल जैन ट्रस्ट व युगल मुनि वर्षायोग समिति के तत्वावधान एवं आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के संघ सान्निध्य में चारित्र चक्रवर्ती शांतिसागरजी मुनिराज ( दक्षिण ) के आचार्य पदारोहण के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ अध्यात्म साधना केंद्र छतरपुर में 29 अक्टूबर को आयोजित भव्य समारोह में मंगल ध्वनि व जयघोष के साथ हुआ। पढ़िए रत्नेश जैन रागी की विशेष रिपोर्ट…


नई दिल्ली। श्री दिगंबर जैसवाल जैन ट्रस्ट व युगल मुनि वर्षायोग समिति के तत्वावधान एवं आचार्य श्री वसुनंदी जी मुनिराज के संघ सान्निध्य में चारित्र चक्रवर्ती शांतिसागरजी मुनिराज ( दक्षिण ) के आचार्य पदारोहण के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ अध्यात्म साधना केंद्र छतरपुर में 29 अक्टूबर को आयोजित भव्य समारोह में मंगल ध्वनि व जयघोष के साथ हुआ। समारोह एक वर्ष तक चलेगा। रमेश जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली ने बताया कि इस समारोह में सुनील जैन ने ध्वजारोहण व सुरेश-अरुण जैन द्वारा मंच उदघाटन के बाद आचार्य श्री वसुनंदीजी के 35वें दीक्षा दिवस पर गुरु पूजन, पाद प्रक्षालन कर शास्त्र भेंट किए गए और उनके साथ मुनि श्री शिवानंदजी व प्रशमानंदजी को भी नवीन पिच्छी प्रदान की गई। मनोज जैन ने भगवान महावीर, रूपेश जैन ने आचार्य शांतिसागरजी व अशोक जैन ने आचार्य विद्यानंदजी के चित्रों का अनावरण किया।

योगदान के लिए किया पुरस्कृत

इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जैन तीर्थ नैनागिरि के अध्यक्ष सुरेश जैन (आईएएस) भोपाल को आचार्य श्री शांतिसागरजी राष्ट्रीय पुरस्कार तथा पत्रकारिता के माध्यम से जिन धर्म प्रभावना के लिए प्रमुख सामाजिक कार्यकर्त्ता रमेश जैन ए़़डवोकेट, नवभारत टाइम्स नई दिल्ली को आचार्य श्री पायसागरजी राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। दोनों को समाज के श्रेष्ठिजनों ने प्रशस्तिपत्र, पगडी, अंगवस्त्र, शाल, तिलक, माल्यार्पण व पुष्पवर्षा के साथ धर्म रत्न और पत्रकार रत्न की उपाधि से अलंकृत किया। आचार्य श्री ने दोनों को आशीर्वाद के साथ साहित्य भेंट किया।
समारोह का संचालन विदुषी राष्ट्र गौरव डॉ.. इंदु जैन, नीरू जैन व संगीतकार पारस जैन ने किया। दाहोद महिला मंडल व बालिका परिषद शकरपुर ने प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आचार्य शांतिसागरजी की स्मृति में ताम्रपत्र पर षट्खंडागम महाग्रंथ का विमोचन भी किया गया। समारोह में श्री क्षेत्र आरतीपुर के भट्टारक सिद्धांत कीर्ति, दीप चंद जैन, विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र, पंडित मनोज शास्त्री, अनिल गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। भूपेंद्र जैन ने दीप प्रज्वलन किया और धनेंद्र जैन ने उपहार प्रदान किए। समारोह में पांच प्रदेशों के विशिष्ट अतिथियों रिखब चंद जैन-आगरा, वीरेंद्र जैन-बाडमेर, जिनेश जैन-अम्बाह, रूपेश जैन-मेघा ड्राइफ्रूटस व अभय जैन-अहमदाबाद का सम्मान कर समाज रत्न की उपाधि प्रदान की गई। मुनि श्री शिवानंदजी के गृहस्थ अवस्था के माता-पिता का सम्मान भी किया गया। दिनेश जैन ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर सौ दीपकों से महाआरती भी की गई।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें