समाचार

चांदी के 25 रथों से निकलेगी कुण्डलपुर में गजरथ यात्रा

kundalpur
चांदी के ऐसे 25 रथों से निकलेगी कुण्डलपुर में गजरथ यात्रा

कुण्डलपुर. 500 करोड़ की लागत से बन रहे दुनिया के सबसे बड़े जैन मंदिर कुण्डलपुर के पंचकल्याणक महामहोत्सव में रोज नया आकर्षण बढ़ रहा है। महामहोत्सव में गजरथ यात्रा के लिए चांदी के लिए देशभर से 25 चांदी के रथ मंगाए गए हैं। मोक्ष कल्याणक पर कुंड ये रथ बड़ा आकर्षण बनेंगे।
गजरथ महोत्सव के प्रभारी सुनील दबोलिया ने बताया कि 24 रथ की स्वीकृति मिल चुकी है। ये रथ मध्यप्रदेश के आसपास के जिले जैसे अशोकनगर, विदिशा सहित अन्य शहरों से मंगवाए गए हैं। यह रथ ट्रैक्टरों के माध्यम से निकाले जाएंगे। 25वां चांदी का रथ अहमदाबाद (गुजरात) से मंगावाया जाएगा। ये सुंदर रथ सभी को कुंडलपुर महोत्सव में देखने मिलेगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें