अणुव्रत विश्व भारती समिति के तत्वावधान में कोठारी कॉलेज में 77वें स्थापना दिवस को तीन दिवसीय उत्सव के रूप में मनाया। अंतिम दिवस रैली, ध्वजारोहण, पुरस्कार वितरण हुए। विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने अणुव्रत रैली निकाली। इंदौर से पढ़िए यह खबर…
इंदौर। अणुव्रत विश्व भारती समिति के तत्वावधान में कोठारी कॉलेज में समिति के 77वें स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में अंतिम दिवस पर रैली, ध्वजारोहण, पुरस्कार वितरण किया गया और विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के तीसरे दिन विद्यार्थियों ने अणुव्रत रैली निकाली। जिसके बाद पीथमपुर औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष गौतम कोठारी ने अणुव्रत ध्वज फहराया। अणुव्रत सखी संसद के सदस्यों ने गीत गायन किया और कॉलेज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया। संगठन मंत्री मध्यांचल अणुविभा और महाविद्यालय की चेयरपर्सन साधना कोठारी ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों को अणुव्रत की शपथ दिलाई।
दो स्थानों पर नुक्कड़ नाटक से जनजागरण
कॉलेज के विद्यार्थियों ने शहर में दो स्थानों पर भोलेनाथ मंदिर के सामने और आचार्य तुलसी सेतु नवलखा पर नशा मुक्ति के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया। जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। नुक्कड़ नाटक के विद्यार्थियों का नेतृत्व महाविद्यालय के शिक्षक नितेश पटेल और सुजाता ने किया। अणुव्रत समिति, इंदौर से मनीष कठौतिया, अध्यक्ष विकास छाजेड़, प्रचार- प्रसार विकास घोड़ावत, जेपी रामपुरिया ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।
इनका योगदान सराहनीय रहा
कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज स्टाफ एवं शिक्षक नीरज सांवले, राधिका खंडेलवाल, मधुर भट्ट, कनिष्क सूर्यवंशी, चेतना कुदालिया, नम्रतासिंह, माधुरी कुमावत, सोनिया श्रीवास्तव, नीतू चौहान, नितेश पटेल, विवेक कुवाल, वंदना थर्ड, ऋतुराज चौहान एवं रुचि चोविशया जैन का विशेष योगदान रहा। कॉलेज के सीएमडी सुरेश कोठारी ने विद्यार्थियों और कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों की उम्मीद जताई। यह उत्सव अणुव्रत आंदोलन के सिद्धांतों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक करने का एक सफल प्रयास था।
Add Comment