समाधिसम्राट गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज एवं उच्चारणाचार्य श्री विनम्रसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से श्रमणी आर्यिका विश्रेयश्री माताजी के मंगल सानिध्य में उच्चारणाचार्यश्री विनम्रसागर जी महाराज भक्तामर वाले बाबा का 15वां आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया। पढ़िये शुभम जैन की रिपोर्ट…
आगरा। समाधिसम्राट गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज एवं उच्चारणाचार्य श्री विनम्रसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से श्रमणी आर्यिका विश्रेयश्री माताजी के मंगल सानिध्य में उच्चारणाचार्यश्री विनम्रसागर जी महाराज भक्तामर वाले बाबा का 15वां आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम 12 दिसम्बर को श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर समिति के तत्वावधान में जयपुर हाउस स्थित टीचर्स कॉलोनी के श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में बडे़ ही भक्तिभाव के साथ सानंद सम्पन्न किया गया।जिसमें उपस्थित श्रावक- श्राविकाओं ने नृत्य करते हुए अष्ट द्रव्यों की थाल सजाकर उच्चारणाचार्य श्री विनम्रसागर जी महाराज के चित्र को साक्षी मानकर संगीतमय पूजन किया।इस दौरान सौभाग्यशाली भक्तों ने गुरुमां का पाद प्रक्षालन एवं शास्त्र भेंटकर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद भक्तों को श्रमणी आर्यिका विश्रेयश्री माताजी की मंगल वाणी श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही श्रमणी आर्यिका विश्रेयश्री माताजी ने भजन के मध्य से उच्चारणाचार्यश्री विनम्रसागर जी महाराज को 15वें आचार्य पदारोहण दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष राकेश जैन पर्देवाले, सुबोध जैन पाटनी,दीपक जैन नानकचंद पांडया, सुनील जैन ठेकेदार, सतीश जैन, सुशील जैन, अजित जैन,अजय बैनाड़ा,नीरज जैन जिनवाणी चैनल, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, समस्त जयपुर हाउस जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Add Comment