प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी के मूलनायक भगवान पारस नाथ की भक्ति की गई। मंदिर में भक्त जनों ने भजनों का खूब आनंद लिया। प्रभु की भक्ति के भजनों पर वे झूम-झूम कर नाचे। यहां भक्तामर पाठ भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जैन समाज के श्रद्धालुजन मौजूद रहे। पढ़िए इंदौर से हरिहर भैया की खबर…
इंदौर। नव वर्ष पर इंदौर के प्राचीन दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी में भक्ति की ऐसी धारा बही की श्रद्धालु झूम उठे। तीन लोक के नाथ इंदौर के सबसे प्रचीनतम दिगंबर जैन मंदिर नसिया जी के मूलनायक भगवान पारस नाथ की भक्ति में सभी भक्त जनों ने भजनों का खूब आनंद लुटा। प्रभु की भक्ति के भजनों पर वे झूम-झूम के नाचे। जैन भजनों की धुन पर इंदौर के युवा भजन गायक अंश जैन के सानिध्य में सुमधुर भजनों की सुंदर प्रस्तुत दी गई।
पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर जबरी बाग़ नसिया जी में देर रात तक भक्तामर जी का पाठ किया गया। सभी ने वर्ष 2025 की अगवानी पूर्ण भक्ति भाव से की। खासकर युवा वर्ग इसमें भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में ये रहे शामिल
इस अवसर समाज के प्रकाशचंद शास्त्री, हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट वीरकुमार जैन, महेंद्रकुमार जैन, दीपक जैन, राजेश जैन,राजेंद्र जैन, सचिन जैन आदि सभी समाजजन शामिल हुए।
Add Comment