समाचार

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जीनियस के संस्थापक विजय बड़जात्या का अमृत महोत्सव मनाया: विभिन्न शासकीय सेवाओं में समाज की चयनित प्रतिभाओं का किया सम्मान 


दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जीनियस की ओर से ग्रुप संस्थापक, संरक्षक विजय बड़जात्या के 75 वर्ष पूर्ण होने पर उनका अमृत महोत्सव मनाया गया। विभिन्न संस्था से आए पदाधिकारियों ने उनका सम्मान किया। बड़जात्या ने अपने जीवन के 75 बसंत पूरे किए हैं। फास्ट आईएएस एकेडमी ने अपनी पूर्व परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी समाज को गौरवान्वित करने का परिणाम दिया है। वर्ष 2025 में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। पढ़िए इंदौर की यह श्रीफल जैन न्यूज कार्यालय की यह खबर… 


इंदौर। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप जीनियस की ओर से सम्मान उत्सव रविवार को सिल्वेरिया ऑडिटोरियम, जीएसआईटीएस कॉलेज में मनाया गया। इस गौरव के क्षण में ग्रुप के संस्थापक, संरक्षक विजय इंद्रा बड़जात्या के 75 बसंत पूरे करने पर उनका अमृत महोत्सव मनाया गया। ग्रहण करने योग्य है। बड़जात्या के अमृत महोत्सव में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भी उनका बहुमान किया। साथ ही अपने संबोधन में बड़जात्या को देव, शास्त्र, गुरु के उपासक, प्रखर सूझबूझ के धनी मौलिक चिंतक, आधुनिकता से ओतप्रोत जुझारू कार्यकर्ता बताया तथा उनकी सकारात्मक कार्यशैली की सराहना की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि सांसद शंकर लालवानी और देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई थे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त जाइंट कमिश्नर स्टेट टैक्सेस टीके मंजू वेद, सेवानिवृत्त प्रमुख जिला न्यायाधीश पवन रेखा गोधा (एचजेएस), दिलीप पाटनी, सचिन उद्योगपति, आरके रानेका, कैलाश वेद, आनंद कासलीवाल, अक्षय कासलीवाल भी मंच पर भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे।

इस मौके पर अशोक बड़जात्या ने फास्ट ग्रुप के बारे में बताते हुए कहा कि हम कंफर्टेबल छात्रों को ट्रबल देते हैं और ट्रबल वालों को कंफर्टेबल देते है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ यात्राओं, फिल्म दिखाना आदि यह सब भी करते हैं। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया से दो लाख पचास हजार बच्चे बैठे थे जिसमें से इस संस्थान के 17 बच्चे सलेक्ट हुए हैं। 17 बच्चों को यह शपथ दिलवाई कि आपके प्रशासनिक कार्यों में सेवा भाव तो रखे हीं लेकिन, आपको जैन समाज को प्राथमिकता देनी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस संस्थान में कुल 110 बच्चे कोचिंग प्राप्त कर रहे हैं।

चयनित प्रतिभाओं का सम्मान समारोह

फास्ट आईएएस एकेडमी ने अपनी पूर्व परंपरा को कायम रखते हुए इस बार भी समाज को गौरवान्वित किया है। यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले और वर्ष 2025 में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। इनमें सुरभि जैन (डिप्टी कलेक्टर तीसरी रैंक), प्रियांशी जैन (डिप्टी कलेक्टर), सागर जैन (डिप्टी कलेक्टर), शुभम जैन (डीएसपी) प्रतिमा जैन (लेबर ऑफिसर), पूजा जैन (असिस्टेंट डायरेक्टर, एज्युकेशन) सलोनी जैन (असिस्टेंट डायरेक्टर, एज्युकेशन), एनिश जैन (असिस्टेंट डायरेक्टर, एज्युकेशन) रूपल जैन (असिस्टेंट डायरेक्टर, एज्युकेशन), गौरव जैन (जनपद सीइओ) आहिना जैन (असिस्टेंट ट्रेज़री ऑफिसर), अनामिका जैन (असिस्टेंट ट्रेज़री ऑफिसर) मयंक जैन (असिस्टेंट ट्रेज़री ऑफिसर), सुची जैन (आरटीओ सब इंस्पेक्टर) अनूप जैन (को-ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर), संस्कार जैन (को-ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर) मीनू जैन (को-ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर), नैंसी जैन (टैक्सेशन असिस्टेंट जीएसटी) शामिल रहे।

कार्यक्रम में यह समाजजन और श्रेष्ठीजन मौजूद रहे। 

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष संजय बरखा बड़जात्या, सचिव जितेंद्र रानू पोरवाल, कोषाध्यक्ष हेमंत किरण पाटनी, अशोक आशा बड़जात्या, चेयरमेन-फास्ट आइएएस एकेडमी, राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगंबर जैन महासमिति, जूही जैन, राजकुमार पाटोदी, चीफ ऑपरेटिंग आफिसर (फास्ट), संरक्षक अशोक आशा बड़जात्या, दिलीप प्रमिला पाटनी, डीके जैन, हसमुख गांधी, सुशील पांड्या, अशोक काला, कैलाश लुहाड़िया, इंदर सेठी, सचिन श्वेता जैन, धर्मेंद्र संध्या जैन (सिनेकम), अक्षय लीना कासलीवाल, श्रीफल जैन न्यूज संपादक रेखा जैन, राजेश जैन दद्दू, कमलेश जैन, संजय जैन उपस्थिति रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
25
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें