समाचार

महावीर इंटरनेशनल वीरा अभिलाषा की वीराओं ने उधना पुलिस स्टेशन पर आयोजन : गरीब व जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाई दीपावली


महावीर इंटरनेशनल वीरा अभिलाषा सूरत की टीम ने उधना पुलिस स्टेशन पर गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। इस अवसर पर खेलों का आयोजन किया गया और बच्चों के बीच सामग्री वितरित की गई। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


सूरत। महावीर इंटरनेशनल वीरा अभिलाषा सूरत की टीम ने उधना पुलिस स्टेशन पर गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली का पर्व मनाया। इस अवसर पर खेलों का आयोजन किया गया और बच्चों के बीच सामग्री वितरित की गई। इन छोटे-छोटे बच्चों के लिए, जिनके सिर पर मां-बाप का साया नहीं है या जो गरीब परिवारों से हैं, त्योहार को खुशी-खुशी मनाना एक सपना होता है। आज इस आयोजन के जरिए उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया गया।

इस विशिष्ट आयोजन में उधना पुलिस स्टेशन के बड़े अधिकारी, डीसीपी भागीरथ गढंवी और एसीपी एसएन सोलंकी भी शामिल हुए। वीरा अभिलाषा टीम ने बच्चों के साथ मिलकर उनकी दीपावली की खुशियों में सहभागिता की। कार्यक्रम में चेयरपर्सन सरिता कुकड़ा, वाइस चेयरपर्सन शिखा चपलोत, सचिव कविता दक, जॉइंट सचिव राजश्री बांठिया, ट्रेजरार प्रेमालोसर, और अन्य वीरा सदस्य जैसे कमला चोरड़िया, समता बरड़िया, ममता हिरण, अल्का बोहरा, चंदा बम्बकी, सोनम बोहरा, रेखा सिंघवी, सरिता सिंधवी, खुशबू टुकलिया उपस्थित थे।

बच्चों को वीरा राजश्री बांठिया ने गेम खिलाए और उन्हें खाना परोसा। सभी बच्चों को पानी की बोतलें और स्कूल बैग भी वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में कुल 40 बच्चे शामिल हुए, और सभी ने बहुत आनंद लिया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें