श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर की ओर से 12 वर्षीय स्वाध्याय पाठ्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया। ललितपुर के भी 800 परीक्षार्थियों ने इस पाठ्यक्रम परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद सिद्धांत शास्त्री, सिद्धांत विशारद, सिद्धांत आचार्य की उपाधि दी जाएंगी। ललितपुर से राजीव सिंघई की पढ़िए यह खबर…
ललितपुर। आचार्य विद्यासागर महाराज के शिष्य मुनि पुंगव श्री सुधासागर महाराज की प्रेरणा से संचालित श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर जयपुर की ओर से 12 वर्षीय स्वाध्याय पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसमें संपूर्ण देश और विदेश में लगभग बीस हजार से अधिक परीक्षार्थी जैन धर्म का स्वाध्याय कर रहे हैं। स्वाध्याय के साथ परीक्षा देकर प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर रहे हैं। श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति (रजि.) समिति के अध्यक्ष डॉ.अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, कोषाध्यक्ष सौरभ जैन सीए, संयोजक सनत जैन खजुरिया, प्रफुल्ल जैन, संजीव जैन के सहयोग से परीक्षा कराई गई। परीक्षा प्रभारी आलोक मोदी, राजेश शास्त्री के मार्गदर्शन में ललितपुर के भी 800 परीक्षार्थियों ने इस पाठ्यक्रम परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा श्री अभिनंदनोदय तीर्थक्षेत्र, अटा मंदिर, बाहुबली नगर, श्री दिगंबर जैन बडा मंदिर में की गई। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद सिद्धांत शास्त्री, सिद्धांत विशारद, सिद्धांत आचार्य की उपाधि प्रदान की जाएगी। परीक्षा प्रभारी ने बताया कि परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थियों की परीक्षा 27 अप्रैल को पुनः आयोजित की जाएगी।
इनका सहयोग रहा सराहनीय
परीक्षा को पूर्ण कराने में आलोक मोदी, मुकेश शास्त्री, राजेश शास्त्री, सत्येन्द्र जैन, दिलीप शास्त्री, जितेन्द्र जैन राजू, प्रवक्ता राहुल जैन, अपूर्व जैन, वंदित मोदी, अमित जैन, रीता जैन, पारस शास्त्री, अंकुर जैन, सचिन जैन, दीप्ति जैन, अमित जैन, राहुल जैन, सुरेंद्र जैन, शीलचंद्र शास्त्री, सचिन शास्त्री, दीपक जैन, प्राशु शास्त्री का विशेष सहयोग रहा।
Add Comment