समाचार

भारतीय संस्कृति में धन का नहीं, धर्मात्मा का सम्मान है-प्रसन्नसागरजीः केबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिया आशीर्वाद 


प्रसन्न सागरजी अपनी मंगल देशना में कहा कि भारतीय संस्कृति में धन का नहीं, धर्मात्मा का सम्मान है माता-पिता, गुरु और भगवान के पास बेटा, विनम्र एवं भक्त बनकर जाओ। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छतरपुर आकर अंतर्मना आचार्यश्री प्रसन्न सागरजी महाराज के दर्शन किए और मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। पढ़िए राजेश जैन दद्दू द्वारा छतरपुर की पूरी खबर…


छतरपुर। परम पूज्य आचार्य श्री अंतर्मना प्रसन्न सागरजी अपनी मंगल देशना में कहा कि भारतीय संस्कृति में धन का नहीं, धर्मात्मा का सम्मान है माता-पिता, गुरु और भगवान के पास बेटा, विनम्र एवं भक्त बनकर जाओ। आचार्यश्री ने ससंघ आज सोनागिरी तीर्थ क्षेत्र की ओर किया विहार।

विजयवर्गीय ने प्रसन्नसागरजी का आशीर्वाद लिया

धर्म समाज प्रचारक दद्दू ने कहा कि छतरपुर में विराजमान आचार्य संसघ के मध्यप्रदेश के लोकप्रिय नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने छतरपुर आकर आज शुक्रवार 17 जनवरी को देश के जाने-माने संत अंतर्मना आचार्यश्री प्रसन्न सागरजी महाराज के अतिशय क्षेत्र डेरापहाड़ी छतरपुर पहुँचकर दर्शन किए और मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। आचार्यश्री के पास मंत्रीजी पौन घंटे रुके और प्रदेश की खुशहाली के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही आध्यात्मिक चर्चा की।

गणमान्यजनों ने भी आशीर्वाद लिया

इस अवसर पर विधायकद्वय श्रीमती ललिता यादव, श्री राजेश शुक्ला, बबलू भैया, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, भाजपा नेता गुड्डू सिंह, अर्चना सिंह, उपेन्द्र सिंह सहित अनेक समाजजन व गणमान्य व्यक्तियों ने आचार्यश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
2
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें