समाज की मेधावी बेटी श्रुति जैन ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त कर अपने परिवार और जैन समाज का मान बढ़ाया है। श्रुति ने यह उपलब्धि आरडी गार्गी मेडिकल कॉलेज उज्जैन से पढ़ाई कर हासिल की है। समाजजनों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां दी हैं। अंबाह/मुरैना से पढ़िए मनोज जैन नायक की यह खबर…
अंबाह/मुरैना। नगर के जैन समाज की होनहार मेधावी बालिका श्रुति जैन ने एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की है। अखिल भारतीय दिगंबर जैसवाल जैन उपरोचियां सेवा न्यास के ट्रस्टी, वरिष्ठ समाजसेवी विमल जैन राजू की सुपुत्री श्रुति जैन ने चिकित्सा शिक्षा में एमबीबीएस के अंतिम पायदान में सफलता प्राप्त कर डॉक्टर की उपाधि प्राप्त की है। अब श्रुति जैन डॉक्टर श्रुति जैन के नाम से पहचानी जाएगी। डॉ. श्रुति अंबाह के वयोवृद्ध समाजसेवी सुमतिचंद जैन की नातिनी है। श्रुति ने इस उपलब्धि से अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है। डॉ. श्रुति ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिजनों एवं शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए परिश्रम अति आवश्यक है। लगन के साथ मेहनत करने से अपना लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। मेडिकल कॉलेज आरडी गार्गी उज्जैन से मेडिकल डिग्री प्राप्त करने पर सभी शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों में खुशी का माहौल है। सभी लोग अपने-अपने माध्यम से बधाई दे रहे हैं।
इन्होंने दी श्रुति को बधाइयां
श्रुति जैन के डॉक्टर बनने पर सेवा न्यास परिवार से प्रदीप जैन (पीएनसी) आगरा, सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, सीए अजय जैन कोटा, सन्मति फाउंडेशन से महेंद्र जैन मधुवन, अनिल जैन, एपीपीएस परिवार से अजय जैन शिवपुरी, रवींद्र जैन जमूसर भोपाल, रूपेश जैन दिल्ली, अनिल जैन मकराना, स्यादवाद युवा क्लब, जैसवाल जैन युवाजन दिल्ली, वात्सल्य समूह शिवपुरी, जैन मित्र मंडल मुरैना, शांतिनाथ सेवा संघ, जिनेश जैन अंबाह, मोहित जैन चीकू सहित अनेकों संस्थाओं ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।
Add Comment