राष्ट्रसंत वात्सल्य वारिधि जिनधर्म प्रभावक नगर के गौरव पंचम पट्टाधीश आचार्य रत्न श्री वर्धमान सागर जी महाराज सहित 18 त्यागियों की नगरी सनावद में निरंतर त्याग एवं संयम के मार्ग पर अग्रसर ब्र.मधुबाला जी सराफ की गोद भराई एवं बिनौरी 29 जून को सनावद में सम्पन होगी। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…
सनावद। राष्ट्रसंत वात्सल्य वारिधि जिनधर्म प्रभावक नगर के गौरव पंचम पट्टाधीश आचार्य रत्न श्री वर्धमान सागर जी महाराज सहित 18 त्यागियों की नगरी सनावद में निरंतर त्याग एवं संयम के मार्ग पर अग्रसर ब्र.मधुबाला सराफ की गोद भराई एवं बिनौरी 29 जून को सनावद में सम्पन होगी। समाज प्रवक्ता सन्मति जैन काका ने बताया कि गणनी प्रमुख आर्यिका शिरोमणी ज्ञानमती माताजी के द्वारा आगामी 22 जुलाई 2024 को अयोध्या में ब्र.मधुबाला सराफ की भव्य जैनश्वरी दीक्षा संपन्न होगी।
इसी अवसर पर 28 जून को रात्रि 8 बजे दीक्षार्थी के निवास स्थान पर विशाल वैभव सर्राफ परिवार के द्वारा केशव एंड पार्टी भोपाल की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। वहीं अगली कड़ी में शनिवार 29 जून को प्रातः 7 बजे श्री पार्श्वनाथ बड़े मंदिर जी में विशेष अभिषेक पूजन के पश्चात प्रातः 8:00 बजे पार्श्व नाथ बड़े मन्दिर जी से ब्र. मधुबाला सराफ की बिनौरी निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जैन धर्मशाला में सभा के रूप में परिवर्तित होगी, जहां पर दीक्षार्थी की समाजजनों के द्वारा गोद भराई की रस्म वह सम्मान समारोह किया जाएगा। इस अवसर पर मनोज जैन, मुकेश जैन, विशाल वैभव सराफ, इंदर चंद सराफ, श्रीकांत जैन, कुसुम काका, संदीप चौधरी, सुधीर चौधरी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Add Comment