समाचार

महावीर जन्मोत्सव पर लगाया रक्तदान शिविर: रक्तदान शिविर लगाना पुण्यकारी कार्य


भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महा महोत्सव के अवसर पर जैन युवा संगठन ने विशाल रक्तदान शिविर लगाया। शिविर का शुभारंभ विधायक ने आचार्यश्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इसमें युवाओं और समाजजनों ने रक्त दिया। ललितपुर से पढ़िए राजीव सिंघई की यह खबर…


ललितपुर। भगवान महावीर के जन्मकल्याणक महा महोत्सव के अवसर पर जैन युवा संगठन ने विशाल रक्तदान शिविर लगाया। शिविर का शुभारंभ सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन एवं दिगंबर जैन पंचायत समिति अध्यक्ष डॉ. अक्षय जैन टडैया ने आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में समाज के युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और रक्तदान किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि भगवान महावीर ने विश्व को अहिंसा का संदेश दिया। उन्होंने जियो और जीने दो का शंखनाद कर पूरे विश्व को अहिंसा का पाठ पढ़ाया। भगवान महावीर के जन्म कल्याणक पर रक्तदान शिविर लगाना पुण्यकारी कार्य है। जरूरतमंद को समय पर रक्त मिलने पर उसको जीवनदान मिलता है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें