समाचार

रक्तदान शिविर 6 व महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 10 अप्रैल कोः ध्वजारोहण व शोभायात्रा निकलेगी


सकल जैन समाज कि एक मीटिंग मंे श्री जैन वीर मण्डल के तत्वावधान में सर्वप्रथम णमोकार महामंत्र बोलकर शुरु हुई। जियों और जीने दो सन्देश के प्रतिपालक वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर का 2624 जन्म महोत्सव कल्याणक हर वर्ष की भांति बडे ही धूमधाम से मनाने का निर्णय हुआ। पढ़िए कुचामन सिटी से सुभाष पहाडिया की यह पूरी खबर…


कुचामन सिटी। सकल जैन समाज कि एक मीटिंग नागौरी नसियाजी सब्जी मंडी मे श्री जैन वीर मण्डल के तत्वावधान मे सर्वप्रथम णमोकार महामंत्र बोलकर शुरुआत की गई। अध्यक्ष सौभागमल गगवाल, सचिव सुभाष पहाडिया ने बताया की जियों और जीने दो सन्देश के प्रतिपालक वर्तमान शासन नायक 1008 भगवान महावीर का 2624 जन्म महोत्सव कल्याणक हर वर्ष  की भांति  बडे ही धूमधाम से  मनाने का निर्णय हुआ।

स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रखा गया 

शिविर संयोजक अशोक अजमेरा सचिन गंगवाल के अनुसार नववर्ष, रामनवमी, 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव, वीर हनुमान जयंती, अम्बेडकर जयंती के उपलक्ष्य मे 6 अप्रैल को राजस्थान जैन सभा जयपुर व श्री जैन वीर मण्डल कुचामन द्वारा सर्व समाज के सहयोग से आयोजित श्री जे. डी. जैन इंग्लिश मीडियम सेकेंडरी स्कूल, पलटन गेट पर स्व. भंवरीदेवी व स्व. भंवरलालजी डोसी परिवार के सौजन्य से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रखा गया है।

परिवार सूचि व मोबाईल निर्देशिका का वितरण होगा

जैन समाज की बहुउपयोगी परिवार सूचि एवं मोबाईल निर्देशिका बनाने के सौजन्यकर्ता लालचंद पांडया कि स्मृति में प्रमोद कुमार, अंकित, पुलकित पांडया परिवार द्वारा जल्द बनाकर समाज मंे वितरीत की जाएगी। दोनो सौजन्यकर्ता परिवार का सभी ने धन्यवाद देकर साधुवाद किया। भगवान महावीर निर्वाण महोत्सव की पूर्व संध्यां 9 अप्रैल को सायंकाल 7.30 बजे अहिंसा सर्किल डीडवाना रोड पर दीप प्रज्वलन कर आरती भक्ति की जायेगी।

ध्वजारोहण व शोभायात्रा निकलेगी

विनोद झांझरी, संजय सेठी के अनुसार महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 10 मार्च को प्रातः सभी जिनालयों मे जलाभिषेक   शान्तिधारा, पूजा विधान किए जाएंगे। प्रातः 9 बजे नागौरी मन्दिर, पुरानी धान मंडी से भव्य शोभायात्रा, पलटन गेट, गोल प्याऊ, सब्जी मंडी में महावीर चौक पर ध्वजारोहण किया जाएगा। पुराने बस स्टेंड, अम्बेडकर सर्कल, डीडवाना रोड, अहिंसा सर्कल, महावीर  मन्दिर प्रांगण में पाण्डुकशिला पर भगवान महावीर का कलशाभिषेक, शान्तिधारा, आरती व सास्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात् शोभायात्रा वापस डीडवाना रोड, आथूना दरवाजा होकर वापस नागोरी मन्दिर पहुँचेगी।

दोपहर में श्रीजी की रथयात्रा

दोपहर चार बजे श्रीजी की रथयात्रा पलटन गेट पुराना बस स्टैंड अम्बेडकर सर्कल, जैन भवन, आथूना दरवाजा होकर वापस  मन्दिरजी पहुचने पर श्रीजी को वापस वेदी पर विराजमान किया जायेगा। सांयकाल नागौरी मन्दिरजी, पचंप्रमेष्ठी, भगवान महावीर की संगीतमय भव्य आरती की जाएगी। पुरुष सफेद व महिलाए केशरिया वस्त्र पहनकर जूलूस कि शोभा बढाएगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें