मप्र बार काउंसिल के चेयरमैन विजय जैन चौधरी एडवोकेट ने जगतपूज्य मुनि सुधासागर जी महाराज से श्रीफल भेंट कर चातुर्मास हेतु निवेदन किया।मोराजी, सागर में जगत श्रेष्ठ निर्यापक श्रवण मुनि पुंगव 108 सुधासागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मप्र बार काउंसिल के चेयरमैन विजय जैन चौधरी एडवोकेट पहुंचे। पढ़िए राजीव सिंघई की विशेष रिपोर्ट…
भोपाल। मप्र बार काउंसिल के चेयरमैन विजय जैन चौधरी एडवोकेट ने जगतपूज्य मुनि सुधासागर जी महाराज से श्रीफल भेंट कर चातुर्मास हेतु निवेदन किया।
मोराजी, सागर में जगत श्रेष्ठ निर्यापक श्रवण मुनि पुंगव 108 सुधासागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मप्र बार काउंसिल के चेयरमैन विजय जैन चौधरी एडवोकेट पहुंचे। दोनों महान विभूतियां अपने-अपने क्षेत्र में सर्वोच्चता प्राप्त कर चुकी हैं। एडवोकेट विजय चौधरी ने मुनि श्री से भोपाल में चातुर्मास करने का निवेदन किया और साथ ही उन्हें श्रीफल भेंट किया। इस अवसर पर लाल घाटी नंदीश्वर द्वीप ट्रस्ट के पदाधिकारी प्रमोद चौधरी, चक्रेश चौधरी, मनोज चौधरी, राजीव जैन गेहूं, विवेक जैन, शील चंद लचकया, विकास जैन और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
Add Comment