समाचार

श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान को लेकर पत्र - 9 : जीवन में सभी धार्मिक कार्यक्रम ऐसी ही निष्ठा से करने का आशीर्वाद दें – हितेश कासलीवाल

अंतर्मुखी मुनि पूज्य सागर महाराज एवं क्षुल्लक अनुश्रमण सागर महाराज के सानिध्य में श्री दिगम्बर जैन नव ग्रह ग्रेटर बाबा परिसर में 30 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी तक श्री कल्पद्रुम महामंडल विधान का आयोजन किया गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिए जाने वाले प्रतिष्ठित श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार समारोह का आयोजन भी इसी कार्यक्रम में किया गया। आयोजन के बाद समाज के विभिन्न श्रेष्ठी जनों ने विधान की भव्यता को लेकर मुनि श्री को लिखा है। इसकी नवीं कड़ी में पढ़िए हितेश-नयना कासलीवाल के विचार…


अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्यसागरजी महाराज के चरणों में बारम्बार नमोस्तु

श्री 1008 कल्पद्रुम् महामंडल विधान नवग्रह जिनालय में 30 दिसंबर, 2023 से 7 जनवरी 2024 के मध्य सानन्द संपन्न हुआ। इस विधान में हमें चक्रवर्ती बनने का परम सौभाग्य मुनिश्री की कृपा से प्राप्त हुआ। इस आयोजन की रूपरेखा को जब वास्तविकता मिली तो विश्वास ही नहीं हुआ क्योंकि जिस रूप में मंडलजी की रचना हुई, वह तो कल्पना से परे था। मुनिश्री के आशीर्वाद से भव्य आयोजन को देखने और शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ। बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई। इस विधान में हमें बहुत से नए परिवारों से जुड़ने का मौका मिला। सभी का सहयोग प्राप्त हुआ। यह सब गुरुजी की महिमा है कि बिना सोचे सब साकार हो जाता है। श्रीफल स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार में इतने ख्यात पत्रकारों को एक मंच पर पहली बार देखने का अवसर मिला, जो बहुत ही अद्भुत था। और मुझे व परिवार को सुख की प्राप्ति हुई, उसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। गुरुजी मुझे आशीर्वाद प्रदान करें ताकि आगे भी मैं किसी भी कार्यक्रम को पूरी निष्ठा से कर सकूं। कार्यक्रम में नरेन्द्र वेद और भरत जैन का अद्वितीय सहयोग मिला। नरेन्द्र जी का गुरुदेव के द्वारा मंच से किया गया सम्मान भी बहुत भव्य था

 गुरुजी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम।

हितेश -नयना कासलीवाल

ये भी पढ़े ;

पत्र नंबर 1

पत्र नंबर 2

पत्र नंबर 3

पत्र नंबर 4

पत्र नंबर 5

पत्र नंबर 6

पत्र नंबर 7

पत्र नंबर 8

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

You cannot copy content of this page

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें