समाचार

जैन समाज में रोष, माफी मांगने की मांग : भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने उड़ाया दिगंबरत्त्व का मखौल


भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पिछले दिनों विधानसभा में एक चर्चा के दौरान दिगंबर जैन समुदाय के दिगंबरत्व का मखौल उड़ाते दिखे। इस पर जैन समाज में रोष है। इसके बाद समाज ने उनसे माफी मांगने की मांग की है।


जयपुर। राजस्थान विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पिछले दिनों विधानसभा में एक चर्चा के दौरान दिगंबर जैन समुदाय के दिगंबरत्व का मखौल उड़ाते दिखे। बालोतरा को जिला बनाने की मांग को लेकर पिछले लंबे समय से बिना चप्पल पहने घूम रहे कांग्रेस विधायक मदन प्रजापत का समर्थन करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में कहा कि वह मदन प्रजापत की मांग का समर्थन करते हैं और उन्हें डर है कि वह अपनी मांग को लेकर भविष्य में दिगंबर जैन की तरह ना हो जाए।

उन्होंने कहा कि मुझे डर है कि वे कहीं दिगंबर जैन की अवस्था में सदन में ना आ जाएं। ऐसा होगा तो मैं देख नहीं पाऊंगा। राठौड़ के इस बयान से जैन समाज में रोष है और उनसे माफी मांगने की मांग उठ रही है। अखिल भारतीय दिगंबर जैन युवा एकता संघ का कहना है कि दिगंबर अवस्था केवल संत ही धारण करते हैं और दिगंबर संत कोई राजनीति नहीं करते। संघ का कहना है कि यह देखकर आश्चर्य है कि कई नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के संदर्भ में किसी की भी धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

लिंक को क्लिक कर  वीडियो देखे 

https://twitter.com/Goverdhan__/status/1631310854376534021?t=Gjp7NQZGp0sLHKh_sXQq5g&s=08

संघ ने भाजपा सहित तमाम राजनीतिक दलों को चेतावनी है कि वह अपने निजी स्वार्थ के साथ किसी भी धर्म और समाज के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी ना करें, अन्यथा उसके परिणाम भुगतने होंगे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
25
+1
1
+1
9
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें