मुनिश्री चिन्मय सागर जी का 89वां अवतरण दिवस गुरुवार 13 फरवरी को है। मुनिश्री के अवतरण दिवस पर जैन समाज उनकी जयजयकार कर अनुमोदना कर रहा है। पढ़िए इंदौर से यह खबर…
इंदौर। मुनि श्री चिन्मय सागर जी के अवतरण दिवस पर जैन समाज नमोस्तु-नमोस्तु-नमोस्तु कर रहा है। मुनि श्री चिन्मय सागर जी का जन्म 13 फरवरी 1937 को उदयपुर में बख्वावर देवी किशोर भोरावत नरसिंहपुरा के जैन समाज में हुआ। आपको वैराग्य की प्रेरणा आर्यिका श्री विशुद्धमति माताजी सतना से प्राप्त हुई। मुनिश्री ने मुनि दीक्षा चतुर्थ पट्टाधीश आचार्यश्री अजीत सागर जी महाराज से 10 फरवरी 1989 उदयपुर में ली। 36 वर्ष के संयमी जीवन में 88 वर्षीय मुनि श्री चिन्मय सागर जी आचार्य श्री अजीत सागर जी की समाधि के बाद से आचार्य श्री वर्धमान सागर जी के संघस्थ हैं।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1
Add Comment