प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक सभी जैन मंदिरों में बीते गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास मनाया गया। दिनेश पाटनी और सन्मति जैन काका ने बताया कि भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक के अवसर पर आदिनाथ जिनालय में प्रातः श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं भगवान का पूजन किया गया। पढ़िए एक रिपोर्ट…
सनावद। प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म कल्याणक सभी जैन मंदिरों में बीते गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास मनाया गया। दिनेश पाटनी और सन्मति जैन काका ने बताया कि भगवान आदिनाथ के जन्म कल्याणक के अवसर पर आदिनाथ जिनालय में प्रातः श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा एवं भगवान का पूजन किया गया। तत्पश्चात सभी भक्तों के द्वारा भक्तामर मंडल विधान किया गया। रात्रि में 48 दीपों से भक्तामर की दीप आराधना की गई। स्थानीय भजन मंडलियों ने भजन प्रस्तुत किए।
वही बड़े मंदिर जी में भी आदिंनाथ भगवान का पंचामृत अभिषेक किया गया और णमोकार धाम में भी भगवान का अभिषेक किया गया। इस अवसर पर प्रफुल्ल जैन, राकेश जैन, आशीष झाझरी, राजेश जैन, प्रशांत जैन, कमलेश भूच, मंजुला भूच, लेखमाला जैन, विनीता बाकलीवाल, सरोज जैन, डिसेंटबाला जैन सहित सभी समाजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर पुण्य अर्जन किया।
Add Comment