जयपुर। बुधवार, 5 अक्टूबर को श्रीमहावीर जी में आचार्य गुरुवर 108 श्री वर्धमान सागर जी महाराज ससंघ सान्निाध्य में होने जा रही भव्य एवं ऐतिहासिक जेनेश्वरी-आर्यिका-दीक्षा के अंतर्गत दीक्षा ग्रहण करने वाली चारों ब्रह्मचारिणी दीदी साधना दीदी, इंदौर, नेहा दीदी दिल्ली, दीप्ती दीदी सनावद एवं पूनम दीदी कोटा की शुक्रवार को राजधानी जयपुर में सकल दिगंबर जैन समाज श्याम नगर और विवेक विहार के निर्देशन में बिंदोरी निकाली गई और गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया
इस दौरान बिंदोरी यात्रा विवेक विहार आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारंभ होकर महावीर दिगंबर जैन मंदिर, श्याम नगर होते हुए वशिष्ठ मार्ग स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर समाज श्रेष्ठी सुरेश साबलावत, राजकुमार सेठी, धर्मचंद पहाड़िया, राजकुमार पाटनी, पारस गंगवाल, निहालचंद पांड्या, राजेंद्र बडजात्या, प्रवीण बड़जात्या, अजित पाटनी, अमित सिंघई, अरूण जैन, अमित ठोलिया सहित श्याम नगर और विवेक विहार सहित आस – पास की विभिन्न कॉलोनियों के समाज बंधुओ ने भाग लेकर दीक्षार्थी दीदियों की अनुमोदना की।