समाचार

महिपाल विद्यालय के मुख्य द्वार का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न

सागवाड़ा।  सागवाड़ा  महिपाल विद्यालय के मुख्य द्वार का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न नगर के महिपाल विद्यालय के मुख्य द्वार के भूमि पूजन का कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित हुआ।आचार्य जयदेव शुक्ला ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भामाशाह परिवार के सदस्यों के करकमलों से भूमि पूजन का कार्य संपन्न करवाया।
संस्था प्रधान वेलचन्द पाटीदार ने दानदाताओं के हार्दिक स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि उक्त भव्य द्वार का निर्माण स्वर्गीय सर्राफ नरेंद्र शाह व स्वर्गीय हीरालाल केसरीमल शाह की स्मृति में भामाशाह कीर्ति भाई शाह एवम् प्राशु शाह परिवार द्वारा करवाया जा रहा है।

कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने खुशी जाहिर करते हुए उदारमना भामाशाह सर्राफ परिवार का आभार व्यक्त किया और कहा कि नगर के ह्रदय स्थली विद्यालय का भव्य और दिव्य द्वार बनने से विद्यालय की शोभा में चार चांद लगेंगे।

इस अवसर पर पी टी ए अध्यक्ष नानुभाई मोडपटेल, एस एम सी अध्यक्ष महिपाल अहारी,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र एल भट्ट ,सेवानिवृत्त शिक्षाविद देवशंकर सुथार,विजयराम भावसार,भगवान लाल शर्मा,शंकर अहारी,कुबेर लाल जोशी,शिल्पी हेमंत सुथार,युवराज, काना भील,धर्मेश्वर चौबीसा,नटवर लाल पाटीदार,लक्ष्मीकांत जोशी,दिनेश पाटीदार,योगेश जोशी,मुकेश भावसार,देवेंद्र भट्ट,नवनीत भट्ट,विमलेश पाटीदार,मोहम्मद शाकिर,मधुकर भावसार,वरुण भावसार, नेहल पाटीदार,तृप्ति पाठक,विनोद पंड्या,अर्जुन राठौड़,अमित पंड्या सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक देवीलाल पाटीदार ने किया।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें