समाचार

मुख्य सिंहद्वार स्थापना के लिए भूमि पूजन: सागवाड़ा के श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में हुआ आयोजन 


प्राचीन श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर सिंहद्धार निर्माण के लिए भूमि पूजन शिलान्यास समारोह हुआ। इस अवसर पर विधि-विधान से विभिन्न कार्यक्रम किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पढ़िए सागवाड़ा से यह खबर…


सागवाड़ा। नगर के प्राचीन श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर सिंहद्धार निर्माण के लिए भूमि पूजन शिलान्यास समारोह बुधवार सुबह प्रतिष्ठाचार्य पंडित विनोद पगारिया विरल के तत्वावधान में हुआ। श्री चंद्रप्रभु मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष राजेंद्र पंचोरी ने बताया कि इस अवसर मंगलाष्टक, अर्घ्य समर्पण, पंच परमेष्ठी पूजा, दिग् बंधन विधि के बाद द्वार निर्माण स्थल पर अष्ट द्रव्य से भूमि पूजन किया गया।

इन्होंने सिंहद्वार पूजन में लिया भाग 

प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया के मंत्रोच्चार के साथ कपिल पंचोरी ने मुख्य मंगल कलश, राजेंद्र पंचोरी ने पूर्व दिशा में, आनंदकुमार कोडिया ने दक्षिण दिशा में, पोपटलाल पंचोरी ने पश्चिम दिशा में तथा शैलेंद्र पंचोरी ने उत्तर दिशा में ताम्र कलश की स्थापना की। साथ ही मुख्य नद्यावर्त शिला स्थापित की गई।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद 

इस अवसर पर सेठ महेश नोगमिया, ट्रस्टी अश्विन बोबडा, रिनेश कोठारी, विजय नोगमिया, अजित पालविया, रोशन कोठारी, निखिल नोगमिया, पंकज, आशीष गलालिया, विनोद कोडिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें