समाचार

आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज की जन्मभूमि : भव्य प्रवेश द्वार का भूमि पूजन एवं शिलान्यास 24 को


वात्सल्य वारिधि, राष्ट्रगौरव आचार्यश्री 108 वर्धमानसागरजी महाराज सहित अनेक त्यागियों की जन्मभूमि सनावद में भव्य प्रवेश द्वार भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह गुरुवार, 24 अगस्त 2023 को होने जा रहा है। पढ़िए सन्मति जैन काका की रिपोर्ट…


सनावद। वात्सल्य वारिधि, राष्ट्रगौरव आचार्यश्री 108 वर्धमानसागरजी महाराज सहित अनेक त्यागियों की जन्मभूमि सनावद में भव्य प्रवेश द्वार भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह गुरुवार, 24 अगस्त 2023 को होने जा रहा है। सनावद नगरवासियों का सचमुच सौभाग्य है कि इसी नगरी में जन्मे पंचम पट्टाधीश, राष्ट्र गौरव, वात्सल्य वारिधि आचार्य 108 श्री वर्धमान वर्धमानसागरजी महाराज की त्याग व तपस्या की गौरवगाथा को चिर स्थायी रखने के लिए नगर में भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण होने जा रहा है। इसका भूमिपूजन व शिलान्यास का मंगलमयी कार्यक्रम गुरुवार, 24 अगस्त को आमंत्रित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न होगा। भूमि पूजन व शिलान्यास विधि पश्चात अतिथियों के उद्बोधन विमला कॉन्वेंट स्कूल (हिन्दी मिडियम) के सामने, खरगोन रोड, सनावद पर संपन्न होगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें