सागवाड़ा । आईसीएआई ( दि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ) ने सीए फाइनल का परीक्षा परिणाम घोषित किया । जिसमे भीलूड़ा गाँव निवासी मानस पिता भूपेन्द्र जैन सीए बने है। भीलूड़ा गाँव के पहले सीए बनने पर ग्रामीणों ओर जैन समाज के लोगो मे खुशी का माहौल हैं। वही भीलूड़ा गाँव में इसी परिवार से डॉ प्रधुम्न जैन गाँव का पहला एम बी बीएस डॉक्टर बना था । जो वर्तमान में बाल चिकित्सक के पद पर बाँसवाड़ा राजकीय चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। मानस जैन ने अपनी प्राथमिक शिक्षा गुरुकुक शिक्षण संस्थान भीलूड़ा में प्राप्त की है। वही उच्च शिक्षा उदयपुर से प्राप्त की हैं। बचपन से ही मानस होनहार छात्र था । मानस एक व्यापारिक परिवार से आते है । ओर बचपन से उनकी रुचि इसी क्षेत्र में थी वो पढ़ने के साथ – साथ व्यवसाय में भी अपने परिवार का हाथ बटाते थे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
+1
+1