श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कर्मयोगी, कमला नगर में आर्यिका श्री आर्षमति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में भक्तामर दीपमालिका विधान का आयोजन किया गया। पढ़िए राहुल जैन की रिपोर्ट…
आगरा। श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर कर्मयोगी, कमला नगर में आर्यिका श्री आर्षमति माताजी ससंघ के पावन सानिध्य में भक्तामर दीपमालिका विधान का आयोजन किया गया। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा सुंदर सुंदर मंगलाचरण किया गया। सभी महिलाओं और पुरुषों में भारी उत्साह दिखा। संगीत शशि पाटनी आगरा द्वारा दिया गया। मुख्य संयोजक राहुल जैन, पंकज जैन, दीपक जैन, राजकुमार जैन, समकित जैन रहे। सुनील कुमार जैन, पवन जैन चांदी वाले, जीएल जैन, पीसी जैन, सुरेश पांड्या, सिमी जैन, वंदना जैन, सुलेखा जैन, राजकुमारी जैन, राखी जैन और मीडिया प्रभारी राहुल जैन मोजूद रहे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
+1
Add Comment