समाचार

भक्तामर जी के पाठ का ऑनलाइन आयोजन 30-31 को

सर्जन ग्रुप के नेतृत्व में 24 घंटे का होगा भक्तामर जी का पाठ

न्यूज सौजन्य-सन्मति जैन

इंदौर/सनावद। इंदौर पोरवाड़ जैन समाज के अंतर्गत सर्जन ग्रुप के नेतृत्व व आर्यिका माँ 105 पूर्ण मति माताजी के पावन सान्निध्य में 30 जुलाई से 31 जुलाई तक निरंतर 24 घंटे का भक्तामर जी के पाठ का आयोजन सृजन ग्रुप के नेतृत्व में किया जाएगा। ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक जैन ने बताया कि ये सर्जन ग्रुप का 11वां वर्ष है जो निरंतर निर्विघ्न भक्तामर जी के पाठ का आयोजन कर रहा है। इस वर्ष विशेष आर्यिका 105 पूर्ण मति माताजी ससंघ का सान्निध्य भी प्राप्त होगा। भजन गायक पंकज जैन पार्टी अपने सुमधुर भजनों के माध्यम से भक्तामर जी के पाठ का वाचन करते हैं जिससे सभी लोग मंत्र मुग्ध हो जाते हैं।
समाज अध्यक्ष नमिष जैन बताया कि यह आयोजन श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, छत्रपति नगर पर संपन्न होगा। उन्होंने समाज के सभी जनों से इस अनूठे भक्तामर जी के पाठ में समिलित होने का आग्रह किया है। साथ ही आतिश जैन बताया कि भक्तामर जी के पाठ का आयोजन ऑनलाइन भी किया जाएगा जिसमें लगभग 551 परिवार इस अनूठे आयोजन के साक्षी बनेंगे।

ऐसी रोचक खबरों के लिए हमारे वॉट्स ऐप ग्रुप से जुडने के लिए क्लिक करें ।

 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

प्रकाश श्रीवास्तव

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें