समाचार

आचार्यश्री विद्यासागर जी को विनयांजलि स्वरूप भजन संध्या 18 कोः प्रथम समाधि दिवस के उपलक्ष्य में हो रहा आयोजन


आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि दिवस पर विनयांजलि कार्यक्रम के तहत एक शाम आचार्य भगवन के नाम भजन संध्या मंगलवार को होगी। यह आयोजन श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर संविद नगर कनाडिया रोड पर किया जाएगा। पढ़िए इंदौर से यह खबर…


इंदौर। आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज की प्रथम समाधि दिवस पर आचार्यश्री को समर्पित श्रद्धापूर्ण विनयांजलि कार्यक्रम के तहत एक शाम आचार्य भगवन के नाम भजन संध्या 18 फरवरी मंगलवार को होगी। यह आयोजन श्री 1008 दिगंबर जैन मंदिर संविद नगर कनाडिया रोड पर किया जाएगा।

इनके अयोजकत्व में होगा कार्यक्रम
श्री आदिनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट, श्री दिगंबर जैन वीर नवयुवक मंडल, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन महिला मंडल और राजकुमारी बज के आयोजकत्व में हो रही भजन संध्या के संयोजक महावीर जैन, महावीर सेठ, सत्येंद्र जैन, आनंद पहाड़िया, पवन मोदी और प्रिंकेश कासलीवाल ने बताया कि मंगलवार को भजन संध्या शाम साढ़े सात बजे से आरंभ होगी।

भक्तामर पाठ होगा
इस अवसर पर महाआरती भी की जाएगी। भजन संध्या के बाद संगीतमय भक्तामर पाठ किया जाएगा। भजनों की प्रस्तुति गीतकार मिलिंद जैन एवं मंडली (महाराष्ट्र) देंगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें