- 10 अगस्त को होगा शिलान्यास
- 5 मंजिला इमारत बनेगी
न्यूज़ सौजन्य-राजीव सिंघई
ललितपुर। मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से चल रहे भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय मैं अब नेत्र के अलावा अन्य कई रोगों का इलाज संभव होगा। 108 श्री सुधा सागर जी महाराज के आशीर्वाद से नेत्र चिकित्सालय मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में परिवर्तित होगा तथा इसमें 5 मंजिली इमारत बनेगी। विगत दिवस मुनि श्री के समक्ष पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष स्वर्गीय श्री कुंदन लाल सर्राफ जी के पुत्र श्री अरविंद सराफ व पौत्र अंकित सराफ अर्पित सराफ परिवार ने 5 करोड़ रुपए के दान का संकल्प लेकर बहुमंजिली हॉस्पिटल बनाने का संकल्प लिया था जिसका 10 अगस्त को सुबह 9 बजे शाही रोड पर भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय में 108 श्री सुधासागर जी महाराज ससंघ के सान्निध्य में शिलान्यास किया जाएगा।
श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति के अध्यक्ष श्री अनिल अंचल ने 108 श्री सुधासागर जी महाराज को जानकारी दी कि ललितपुर में अकस्मात हृदय पर अटैक आने पर युवाओं की मृत्यु इलाज ना मिलने पर हो जाती है। कार्डियक हॉस्पिटल एवं भगवान महावीर नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष श्री अरविंद जैन ने बताया कि किडनी की खराबी के चलते लोगों को डायलिसिस की आवश्यकता होती है व भगवान महावीर नेरचिकित्सालय के मंत्री श्री रमेश श्री देवेंद्र जैन ने जानकारी दी कि डिजिटल एक्सरे व अल्ट्रासाउंड की आवश्यकता शहर मैं अत्यधिक है। सिटी मशीन होने से लोगों को बहुत राहत मिली है। साथ में डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की मशीनें भी लगनी चाहिए जिस पर 108 सुधासागर जी महाराज ने जनहित में इन सभी चीजों को हॉस्पिटल बनाने हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।