समाचार

जीवन रण में अजेय रहो नववर्ष मंगलमय हो: आगरा की वात्सल्य सेवा समिति ने मनाया नववर्ष मिलन समारोह 


वात्सल्य सेवा समिति अवधपुरी की ओर से सोमवार को नववर्ष मिलन समारोह रखा गया। इसमें सदस्यों और पदाधिकारियों ने शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। खेल गतिविधियों में भाग लिया। मंगलाचरण हुआ। आगरा से पढ़िए यह खबर…


आगरा। वात्सल्य सेवा समिति अवधपुरी के तत्वावधान में सोमवार को नववर्ष का कार्यक्रम अंजू जैन के निवास पर रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण से हुआ। कार्यक्रम आयोजक ने सभी सदस्यों का तिलक लगाकर स्वागत किया। सभी सदस्यों ने गले मिलकर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं कार्यक्रम में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने सहभागिता की।

मिलन समारोह में यह रहीं मौजूद

इस मौके पर अध्यक्ष रश्मि जैन, मंत्री करुणा जैन, कोषाध्यक्ष कविता जैन, उपासना जैन, रचना जैन, रतिभा जैन, निशा जैन, रीता जैन, पुष्पा जैन, भारती जैन, बीना जैन, रिंकी जैन, मानवी जैन, बबीता जैन, रागिनी जैन, सुनीता जैन, सुनंदा जैन, मोना जैन आदि मौजूद रहीं।

आभार जताया और दी शुभकामनाएं

अध्यक्ष रश्मि जैन ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि खुशियां सबके घर आए, धन धान्य की कमी ना रहे। प्यार का बीज पलता रहे। जीवन रण में अजेय रहो। नववर्ष मंगलमय हो।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें