समाचार

बजट घोषणा : राजस्थान वृद्धजन तीर्थ यात्रा योजना में श्रवणबेलगोला को भी जोड़ा

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान बजट पेश करते हुए राजस्थान के सीनियर सिटीजन्स के लिए चल रही तीर्थ यात्रा योजना में श्रवणबेलगोला को भी जोड़ा गया है । गहलोत ने आज राजस्थान विधानसभा में इस बात का एलान किया है।

राजस्थान में बजट भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीनियर सिटीजन्स के लिए तीर्थ यात्रा योजना का दायरा बढ़ाने का एलान किया है । मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा में कहा कि इस साल राजस्थान में 20 हजार सीनियर्स सिटीजन्स को निशुल्क यात्रा करवाई जाएगी । तीर्थ स्थानों की सूची में जैन धर्मावलंबियों के प्रमुख धाम कर्नाटक के विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ श्रावणबेलगोला को भी लिया गया है।

यह है विशेषता

यह तीर्थ लगभग 1030 वर्षा पहले से उजागर हुआ था। यहां पर 58 फीट ऊंची भगवान बाहुबली की प्रतिमा है, जो बिना किसी सहारे के है। श्रवबेलगोला में हर12 साल में विश्व स्तरीय महामस्तकाभिषेक होता है। इस तीर्थ का संरक्षण और विकास कर्म योगी स्वास्तिश्री चारुकीर्ति भट्टारक स्वामी जी करते है। भगवान भगवान आदिनाथ के पुत्र थे

क्यों किया है शामिल

राजस्थान में जैन समुदाय बहुतायत मात्रा में रहता है । जैन संस्कृति से लोगों को अवगत करवाने और जैन श्रद्धालुओं के लिए इस घोषणा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है ।

ये भी पढ़े:-

राजस्थान वृद्धजन तीर्थ यात्रा योजना में सम्मेद शिखर जी को भी जोड़ा: सीनियर सिटीजन्स को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाने की योजना 

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
19
+1
4
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें