आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के संसघ पड़गाहन पर बड़े बाब मंदिर से गगन विहार करते हुए नए मंदिर में उच्चासन पर विराजमान होने के अवसर पर भक्तामर महामंडल विधान, अभिषेक, शांतिधारा और पूजन होगा। यह आयोजन आर्यिकाश्री मृदुमति माताजी ससंघ के सानिध्य में होगा। पढ़िए कुंडलपुर से राजीव सिंघई की यह खबर…
कुंडलपुर (दमोह)। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में 17 जनवरी को पूज्य बड़े बाबा का उच्चासन दिवस संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की शिष्या आर्यिकारत्न श्री मृदुमति माताजी ससंघ के मंगल सानिध्य में धूमधाम से मनाया जाएगा। विदित है कि 17 जनवरी 2006 को युगश्रेष्ठ संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ पड़गाहन पर बड़े बाबा पुराने मंदिर से गगन विहार करते हुए नए मंदिर में उच्चासन पर विराजमान हुए थे।
होंगे विविध विधान और पूजन
इस अवसर पर 17 जनवरी को सुबह भक्तामर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, विधान होगा। दोपहर में मिष्ठान वितरण किया जाएगा। शाम को भक्तामर दीप-अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महाआरती होगी।
Add Comment