ललितपुर। समाजसेवी बाबूलाल जैन साइकिल की 28वीं पुण्यतिथि पर विविध आयोजन सम्पन्न हुए। जरूरतमंदों को भोजन असहायों को वस्त्र एवं रक्तदान कर श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने उन्हें याद किया। जिला अस्पताल परिसर में अन्नपूर्णा भोजनशाला में श्रद्धांजलि सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, डॉ. राजकुमार जैन, अक्षय अलया, अंकुर जैन सानू बाबा, राजेश दुबे, वीरेन्द्र जैन बडकुल, रवीन्द्र जैन मुनमुन, अभिषेक सोनी, अमित प्रिय जैन, प्रमोद सक्सेना एड, अनुराग जैन शैलू पार्षद, मनीष जैन पूर्व पार्षद गिरीश पाठक ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके कार्यों को प्रेरणादायी बताया।
इसके उपरान्त जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर पुर्ण्याजन किया। तदुपरान्त ललितपुर सेवा समूह की ओर से आयोजित रक्तदान कार्यक्रम में अनेक युवकों ने रक्तदान का संकल्प लिया। वीरेन्द्र जैन बडकुल ने रक्तदान कर एक महिला के प्राणों की रक्षा की। मध्याह्न में ज्वाला बाबू शिक्षा मंदिर में स्कूली बच्चों ने रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप चौबे ने ग्रामीण क्षेत्र में विगत 28 वर्ष से शिक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे योगदान को प्रशंसनीय बताया।
प्रबंधक अजय जैन साइकिल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि उन्होंने अपने पिता की स्मृति में जो शिक्षा का केन्द ग्रामीण क्षेत्र में शुरू किया, उसके माध्यम से अनेक छात्र प्रशासनिक, बैंक पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। सक्षम जिलाध्यक्ष अक्षय अलया ने शिक्षा को अमूल्य निधि बताते हुए कहा कि प्राइवेट विद्यालयों के माध्यम से जो भागीरथी प्रयास किए जा रहे हैं, वे अविस्मरणीय हैं।
इस मौके पर पत्रकार सौरभ गोस्वामी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा का केन्द्र ज्वाला बाबू शिक्षा मंदिर बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से जो ग्रामीण क्षेत्र में अलख जगाई गई, वह अविस्मरणीय है। इस मौके पर डॉ. मोहित जैन, जितेन्द्र सिंह बुन्देला, दीपराज बुन्देला, सतीश जैन बंटी, मनोज जैन बबीना, आनंद जैन साइकिल, गोलू राजा, मनीश जैन, विनोद मालवीय आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के द्वारा उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रियेश जैन, सरोज श्रीवास्तव, रश्मि राजा, शिवानी राज प्रतीक्षा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जरूरतमंदों को वस्त्र एवं अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया गया।