समाचार

युवाचार्य श्री श्रुतधरनंदी महाराज ससंघ का कूण में मंगल प्रवेश: पाद प्रक्षालन,आरती अगवानी कर प्रभावना वितरण का लिया लाभ


युवाचार्य मुनि 108 श्री श्रुतधर नंदी जी ससंघ का मुनि 108 श्री उत्कर्ष कीर्ति जी के साथ संघस्थ क्षुल्लक 105 श्री सुप्रभात सागर जी महाराज की जन्मभूमि धर्म नगरी कूण में भव्य मंगल प्रवेश शुक्रवार को हुआ। समाज ने घोष वादन और जयकारों के साथ आचार्य संघ की भव्य अगवानी की। कूण से पढ़िए यह खबर…


कूण। भारत गौरव गणाधिपति गणधराचार्य 108 श्री कुंथुसागर जी महाराज के सुशिष्य बाल योगी युवाचार्य मुनि 108 श्री श्रुतधर नंदी जी ससंघ का मुनि 108 श्री उत्कर्ष कीर्ति जी के साथ संघस्थ क्षुल्लक 105 श्री सुप्रभात सागर जी महाराज की जन्मभूमि धर्म नगरी कूण में भव्य मंगल प्रवेश शुक्रवार को हुआ। समाज ने घोष वादन और जयकारों के साथ आचार्य संघ की भव्य अगवानी की। समाज के अध्यक्ष भरत कुमार रत्नावत ने बताया कि कूण में मंगल प्रवेश के बाद क्षुल्लक श्री सुप्रभात सागर जी महाराज के अनुज भ्राता अशोक कुमार जेतावत परिवार और भ्राता वधु निर्मला जैन ने आचार्य संघ का पाद प्रक्षालन, आरती, पुष्प वर्षा कर अगवानी कर प्रभावना वितरण का लाभ लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय समाजजन उपस्थित रहे।

आचार्य संघ का कूण में अल्प प्रवास रहेगा
कस्बे के श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में प्रातः आशीर्वाद सभा, मध्यान्ह में प्रवचन सभा और सांयकाल आरती और आनंद यात्रा का आयोजन हुआ। शुक्रवार को आचार्य संघ की आहारचर्या का लाभ पदम कुमार-निर्मला देवी रत्नावत परिवार और सोहनलाल-कमला देवी गांगावत परिवार को मिला। आचार्य संघ का कूण में अल्प प्रवास रहेगा और संघ मंगल विहार धरियावद की ओर होगा, जहां पर वात्सल्य मूर्ति प्रज्ञा श्रमण मुनि 108 श्री पुण्य सागर जी महाराज के संघस्थ महा तपस्वी मुनि 108 श्री महोत्सव सागर जी महाराज और महा तपस्वी धरियावद नगर गौरव मुनि 108 श्री उदित सागर जी महाराज के पारणा महोत्सव में सानिध्य और आशीर्वाद प्रदान करना संभावित है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें