साध्वी श्री लक्ष्मीभूषण माताजी का गुरुवार को छनेरा में मंगल प्रवेश हुआ। साड़ियापानी बायपास पर नगर के समाजजनों ने उनकी मंगल अगवानी की। माताजी ने स्कूल के बच्चों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को आशीर्वाद दिया। अगवानी में जैन समाज मौजूद रहा। पढ़िए हरसूद से सन्मति जैन काका की यह खबर…
हरसूद। जैन साध्वी श्री लक्ष्मीभूषण माताजी का गुरुवार को छनेरा में मंगल प्रवेश हुआ। साड़ियापानी बायपास पर नगर के समाजजनों ने उनकी मंगल अगवानी की। रास्ते में अरिहंत स्कूल के संचालक संतोष जैन के अनुरोध पर साध्वी श्री लक्ष्मीभूषण माताजी ने विद्यालय पहुंचकर विद्याथिर्यों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को मंगल आशीर्वाद दिया।
माताजी ने पार्श्वनाथ दिंगबर जैन मंदिर पहुंची और भगवान के दर्शन कर आराधना की। सुबह 10 बजे महेश जैन परिवार को आहारचर्या कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। दोपहर 3 बजे माताजी के प्रवचन का समाजजनों ने लाभ लिया।
खंडवा से आए श्रावकों ने की चरण वंदना
शाम को खंडवा से पधारे पंकज जैन महल वाले, कैलाश लुहाड़िया, संदीप छाबड़ा, प्रणय जैन, राजकुमारी जैन, चिंतामणि जैन आदि ने लक्ष्मीभूषण माताजी की चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया। दिगंबर जैन समाज के सचिव महेश जैन ने बताया कि शुक्रवार की आहारचर्या मनीष, आशीष जैन के निवास पर होगी। माताजी दो दिनों तक छनेरा में विराजित रहकर शनिवार शाम को छनेरा से खंडवा के लिए विहार करेगी।
Add Comment