शालीमार एनक्लेव कमला नगर क्षेत्र शनिवार को गुरु मां के जयकारों से उस समय गूंज उठा। जब क्षेत्र में गुरु मां आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी का ससंघ भव्य मंगल प्रवेश हुआ। शालीमार एनक्लेव महिला मंडल, पार्श्वनाथ महिला मंडल, शालीमार युवा मंडल ने स्वागत किया। गुरु मां ससंघ की मंगल आरती उतारी और पाद प्रक्षालन कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा के दर्शन किए। गुरु मां के सानिध्य में तीन दिवसीय श्री णमोकार महामंत्र विधान शुरू हुआ। आगरा से पढ़िए शुभम जैन की यह खबर…
आगरा। शालीमार एनक्लेव कमला नगर क्षेत्र शनिवार को गुरु मां के जयकारों से उस समय गूंज उठा। जब क्षेत्र में गुरु मां आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी का ससंघ भव्य मंगल प्रवेश हुआ। वे सुबह 6.30 बजे श्री वासु पूज्य श्वेतांबर जिनालय, बैकुंठी कॉलेज के सामने, बालूगंज से बिजलीघर, चिम्मनपुरी चौराहा, दरेसी, पीपलमंडी, गुदडी, मंसूर खां, पथवारी, उमरैया वाली गली, चंद्रा एंड कंपनी फ्रीगंज रोड, पालीवाल पार्क होते हुए सुल्तानगंज की पुलिया पहंुचीं। मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्प् वर्षा कर गुरु मां ससंघ का स्वागत किया। गुरु मां ससंघ सुल्तानगंज की पुलिया से भव्य शोभायात्रा के साथ पंजाब नेशनल बैंक कमलानगर, दाऊजी मिष्ठान रोड होते हुए सुबह 8 बजे शालीमार एंक्लेव जैन मंदिर के मुख्यद्वार में मंगल प्रवेश किया। जहां शालीमार एनक्लेव महिला मंडल, पार्श्वनाथ महिला मंडल, शालीमार युवा मंडल ने उनका स्वागत किया। श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर गुरु मां ससंघ की मंगल आरती उतारी और पाद प्रक्षालन कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया।
तीन दिवसीय श्री णमोकार महामंत्र विधान का शुभारंभ
शालीमार एनक्लेव स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचने पर उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा के दर्शन किए। गुरु मां के मंगल सानिध्य में तीन दिवसीय श्री णमोकार महामंत्र विधान का भव्य शुभारंभ किया गया। जिसमें भक्तों ने विधानाचार्यजी के निर्देशन में श्रीजी के समक्ष मांडले पर अर्घ्य अर्पित कर विधान की मांगलिक क्रियाएं संपन्न की। इस दौरान ग्रेटर कमला नगर जैन समाज ने गुरु मां के समक्ष श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर जगदीशप्रसाद जैन, प्रदीप जैन पीएनसी, मनोज जैन बाकलीवाल, राजकुमार गुड्डू, राजू गोधा, संजू गोधा, मुकेश रपरिया, शैलेंद्र रपरिया, अनिल रईस, अंकेश जैन, अनिल जैन अहिंसा, संजीव जैन, अंकुश जैन, रूप जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, उत्तम जैन, अजय जैन, विनीत जैन, समस्त कमला नगर जैन समाज के लोग मौजूद रहे।
Add Comment