समाचार

आर्यिका श्री विशाश्री माताजी संघ का इंदौर में मंगल प्रवेश : मिलन हाइट्स में हाउस माताजी का उद्बोधन


इंदौर की पुण्य भूमि पर शनिवार को आर्यिका श्री विशाश्री माताजी संघ (15 पिच्छी) का दिव्य मंगल प्रवेश हुआ। श्रद्धालुजनों ने भक्ति भाव से अगवानी करते हुए मंगल कलश, भजनों और जयकारों के साथ उनकी मंगल अगवानी की। इंदौर से पढ़िए यह खबर…


इंदौर। इंदौर की पुण्य भूमि पर शनिवार को आर्यिका श्री विशाश्री माताजी संघ (15 पिच्छी) का दिव्य मंगल प्रवेश हुआ। माताजी का विहार जेएमबी फार्म हाउस, अंबामोदिया रोड से प्रारंभ होकर मिलन हाइट्स (बिचोली मर्दाना) पहुंचा। श्रद्धालुजनों ने भक्ति भाव से अगवानी करते हुए मंगल कलश, भजनों और जयकारों के साथ उनका स्वागत किया। माताजी का विहार ग्रेटर ब्रजेश्वरी की ओर हुआ।

मिलन हाइट्स स्थित जिनालय में माताजी ने संक्षिप्त आशीर्वचन प्रदान किए और नगरवासियों को अपने संघ के पावन सानिध्य का लाभ प्रदान किया। इस अवसर पर सुशील लुहाड़िया, अखिलेश जैन, भरत पडलिया, जिनेंद्र जैन, दिलीप जैन, कमलेश जैन, विकास अजमेरा, ललित जैन, नवीन जैन उपस्थित रहे। मेन शाखा इंदौर परिषद अध्यक्ष सुनीता पाटनी, रश्मि जैन, वंदना जैन, दीपिका जैन, संभाग अध्यक्ष अनीता जैन एवं बृजेश्वरी महिला मंडल तथा पार्षद राजीव जैन, मनीषा जैन सहित अनेक श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें