एक मार्च को आरोन से विहार कर सोमवार दोपहर आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माताजी संघ सहित देवपुर (विदिशा) मंगल आगमन हुआ। यहां उनकी भव्य अगवानी की गई। आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माताजी संघ सानिध्य में 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का वार्षिक विमान उत्सव 4 मार्च को मनाया जाएगा। विभिन्न विधान आदि होंगे। देवपुर से पढ़िए राजेश पंचोलिया की खबर…
देवपुर(विदिशा)। आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माताजी,आर्यिका श्री विश्वयश मति जी, आर्यिका श्री विमल मति जी, क्षुल्लिका श्री आप्त मति माताजी आरोन विराजित थीं। एक मार्च को आरोन से विहार कर सोमवार दोपहर संघ सहित देवपुर (विदिशा) मंगल आगमन हुआ। आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माताजी संघ सानिध्य में 1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान का वार्षिक विमान उत्सव 4 मार्च को मनाया जाएगा।
इस अवसर पर सुबह श्री जी का अभिषेक,शांति धारा के बाद आर्यिका संघ की आहारचार्य होगी। दोपहर को 1 बजे विमान उत्सव नगर के प्रमुख मार्गों से निकल कर कार्यक्रम स्थल पर शोभायात्रा का समापन होगा। आर्यिका श्री सृष्टिभूषण माता जी के मंगल उपदेश होंगे। इसके बाद श्री जी की शांतिधारा होगी। रात्रि को आचार्य भक्ति और आर्यिका संघ द्वारा गुरु भक्ति की जाएगी।
Add Comment