चकवाड़ा में आचार्य वसुनंदी जी महाराज ससंघ का मंगलवार देर शाम भव्य मंगल प्रवेश हुआ। धर्म गुणामृत के ट्रस्टियों सहित सकल जैन समाज चकवाड़ा ने बैंडबाजों के साथ जयकारे लगाते हुए मुनि संघ का भव्य मंगल प्रवेश कराया। समाजजनों ने पाद प्रक्षालन किया। फागी से पढ़िए राजाबाबू गोधा की खबर…
फागी। धर्म गुणामृत ट्रस्ट गुणस्थली चकवाड़ा में आचार्य वसुनंदी जी महाराज ससंघ का मंगलवार देर शाम भव्य मंगल प्रवेश हुआ। गुणस्थली चकवाडा के प्रवक्ता जयकुमार गंगवाल एवं एडवोकेट विनोद जैन ने बताया कि यह संघ बाडा पदमपुरा, शिवदासपुरा, माधोराजपुरा, फागी होता हुआ चकवाड़ा ग्राम की सीमा पर पहुंचा। जहां धर्म गुणामृत ट्रस्ट के ट्रस्टियों सहित सकल जैन समाज चकवाड़ा ने बैंडबाजों के द्वारा जयकारों के साथ मुनि संघ का भव्य मंगल प्रवेश कराया। महिलाओं ने मंगल कलशों से भव्य अगवानी कर पाद प्रक्षालन करने के बाद आरती कर संत भवन में ठहराया। मुनि संघ की भव्य आहारचर्या होने के बाद संघ ने मोजमाबाद के लिए मंगल विहार किया।
यह समाजजन मौजूद थे
जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा ने बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट विनोद कुमार जैन, जयकुमार गंगवाल, महेंद्रकुमार कासलीवाल, हरकचंद गंगवाल, टीकमचंद गंगवाल सहित सभी श्रावक श्राविकाएं मौजूद थे।
Add Comment