समाचार

छीपीटोला जैन मंदिर से हुआ था विहार : ताजगंज जैन मंदिर में श्रमण मुनि श्री साक्ष्य सागर जी महाराज ससंघ का हुआ मंगल प्रवेश


चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री साक्ष्य सागर जी महाराज, मुनि श्री योग्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री निवृत सागर जी महाराज ससंघ का छीपीटोला जैन मंदिर से प्रातःकाल की बेला में मंगल विहार होकर ताजगंज स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर छोटा बाजार में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। पढ़िए यह विशेष रिपोर्ट…


आगरा। चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के शिष्य मुनि श्री साक्ष्य सागर जी महाराज, मुनि श्री योग्य सागर जी महाराज एवं मुनि श्री निवृत सागर जी महाराज ससंघ का छीपीटोला जैन मंदिर से प्रातःकाल की बेला में मंगल विहार होकर ताजगंज स्थित श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर छोटा बाजार में भव्य मंगल प्रवेश हुआ। यहां भक्तों ने मुनिसंघ का पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य अगवानी की। मंगल प्रवेश के उपरांत मुनिसंघ ने मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किए। इसके बाद मुनिश्री ने अपने प्रवचन मे कहा कि भव्य जीव आ सकते हैं। जो मुनि श्री की धर्म सभा में आता है, उसके पुण्य के उदय से दुख स्वत ही दूर हो जाता है। इस अवसर पर संजय जैन, संजयबाबू जैन, विजय जैन, योगेश जैन, उत्सव जैन, विनय जैन, बॉबी जैन, शिल्पी जैन, मीरा जैन, सपना जैन, रितु जैन, रेशी जैन, पूनम जैन, बालिका मंडल एवं सकल जैन समाज ताजगंज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
2
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें