समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की शिष्या गणिनी आर्यिकाश्री आर्षमति माताजी ससंघ का कमलानगर स्थित कर्मयोगी एन्क्लेव के अतिशयकारी श्री 1008 नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में प्रातःकाल की बेला में भव्य मंगल आगमन हुआ। पढ़िए यह रिपोर्ट…
आगरा। समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज की शिष्या गणिनी आर्यिकाश्री आर्षमति माताजी ससंघ का कमलानगर स्थित कर्मयोगी एन्क्लेव के अतिशयकारी श्री 1008 नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में प्रातःकाल की बेला में भव्य मंगल आगमन हुआ। जहां कर्मयोगी एनक्लेव कमला नगर सकल जैन समाज ने गुरुमां संघ का पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती कर भव्य अगवानी की। मंगल आगमन के उपरांत माताजी ससंघ ने अतिशयकारी मूलनायक भगवान नेमिनाथ की प्रतिमा के दर्शन किए, साथ ही भक्तों को मंगल उद्बोधन दिया। इसके बाद सभी सौभाग्यशाली गुरुभक्तों को गुरूमां को आहार कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पवन जैन चांदीवाले, सुमेर पांडया, समकित जैन, दीपक जैन, राजकुमार जैन, शुभम जैन सहित समस्त कर्मयोगी एन्क्लेव कमला नगर सकल जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Add Comment