समाचार

अतिशय श्रीक्षेत्र होम्बुज में आराधना मण्डप का भूमिपूजन 19 को


जयपुर। कर्नाटक के शिमोगा जिले के हुम्म्च में स्थित अतिशय श्रीक्षेत्र होम्बुज में अधिदेवता जिनदत्तराय द्वारा 1400 वर्ष पूर्व प्रतिष्ठापित भगवान श्री पार्श्वनाथ स्वामी एवं यक्षी श्री पद्मावती देवी के मंदिर के जीर्णोद्धार के तहत 19 नवम्बर को आराधना मण्डप का भूमि पूजन किया जाएगा।
अंतुर्मखी मुनि श्री पूज्य सागर जी महाराज ने बताया कि यह कार्यक्रम जगद्गुरु स्वस्तिश्री डॉ. देवेन्द्रकीर्ति भट्टारक महास्वामी जी के पावन सानिध्य एवं नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। मंदिर के जाीर्णोद्धार के लिए इस वर्ष विजयदशमी पर शुभ संकल्प किया गया था। इसी के तहत अब श्री महावीर संवत् 2547 शालीवाहन शक 1942 के श्री शार्वरीनाम संवत्सर के कार्तिक मास शुक्लपक्ष पंचमी के शुभ दिन 19 नवम्बर को को सुबह 9.00 बजे मंदिर के आराधना मंडप की भूमि पूजन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के लिए 94814 53653 या 94490 93540 या 08185 262722 नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकेगा।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
0
+1
0
+1
0

About the author

संपादक

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें