समाचार

जैन समाज गौरवान्वित हुआ : अशोक बड़जात्या को मिली डी लिट की उपाधि


शहर के जैन समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत और महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोकजी बड़जात्या को डी लिट की उपाधि से सेज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। पढ़िए राजेश जैन दद्दू की रिपोर्ट…


इंदौर। शहर के जैन समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत और महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोकजी बड़जात्या को डी लिट की उपाधि से सेज विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। यह उपाधि उनके द्वारा अनवरत पिछले 50 वर्षों से देश, राज्य, समाज और समुदाय के लिए किए गए व्यापक और विविध कार्यों की परिणिति है।

दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन, नरेंद्र वेद, आजाद जैन, हंसमुख गांधी, टीके वेद, अशोक जैन खासगिवाला, संजीव जैन संजीवनी, प्रदीप बडजात्या, परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष मुक्ता जैन, सारिका जैन आदि ने उन्हें बधाई दी है।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
4
+1
0
+1
0

About the author

Shreephal Jain News

Add Comment

Click here to post a comment

× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें