समाचार

आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी ससंघ मंगल प्रवेश: पहुंची ओल्ड ईदगाह कॉलोनी जैन मंदिर


आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी ससंघ विहार कर ओल्ड ईदगाह कॉलोनी स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। यहां पर उनकी भव्य मंगल अगवानी की गई। पाद प्रक्षालन और मंगल आरती कर समाजजनों ने आशीर्वाद लिया। समाजश्रेष्ठीजनों ने माताजी को श्रीफल भेंट किए। उन्होंने मूलनायक भगवान श्री पाश्वनार्थ जी के दर्शन भी किए। आगरा से पढ़िए राजकुमार जैन की यह खबर…


आगरा। आर्यिका श्री पूर्णमति माताजी ससंघ ने श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी से 26 मार्च को मंगल विहार कर ओल्ड ईदगाह कॉलोनी स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में मंगल प्रवेश किया। जहां ओल्ड ईदगाह जैन समाज ने शोभायात्रा के साथ आर्यिका श्री संघ का भव्य स्वागत किया और साथ ही पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती कर मंगल आशीर्वाद प्राप्त किया। आर्यिका ससंघ ने मूलनायक भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन किए। इसके बाद मंदिर प्रांगण में उनके मंगल सानिध्य में धर्मसभा हुई। इस दौरान बाहर से पधारे जैन समाज के लोगों ने आर्यिका श्री संघ को श्रीफल भेंट किए।

यह समाजजन मौजूद रहे 

इस अवसर पर रिखबचंद जैन, अतुल जैन, अजय जैन, सचिन जैन, राजकुमार जैन, अमित जैन, बॉबी, अजित जैन, रविंद्र जैन, अनिल जैन, आशीष जैन, विकास जैन, शारदा जैन, अलका जैन, रेखा जैन, रेणु जैन, दीप्ति जैन, पूनम जैन, सभी ओल्ड ईदगाह कॉलोनी जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
3
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें