सनावद। संतों की नगरी सनावद में आर्यिका सरस्वती माताजी ससंघ का मंगल प्रवेश नगर सनावद में हुआ। सन्मति काका ने बताया कि आर्यिका संघ पावागिरी ऊन की ओर से विहार कर नगर में पधारी आप बड़े मंदिर जी में विराजमान हैं। इस अवसर पर सरल जटाले, सुधीर जैन, सुनील पावणा, कार्तिक जैन, नीरव जैन, अचिंत्य जैन महिमा जैन, प्रीति जैन वर्षा जैनसहित सभी समाजजन उपस्थित थे।
आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
+1
Add Comment