आर्यिका सुभूषणमति माताजी का ससंघ खैरवाड़ा से विहार श्री आचार्य श्री शांतिसागरजी छाणी वालों के नामकरण संत भवन अमजेरा तक हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहीं। पढ़िए खैरवाड़ा से यह खबर…
खैरवाड़ा। आर्यिका सुभूषणमति माताजी का ससंघ खैरवाडा़ से विहार श्री आचार्य श्री शांतिसागरजी छाणी वालों के नामकरण संत भवन अमजेरा तक हुआ। दिगंबर दशा हुमड़ जैन समाज अध्यक्ष वीरेंद्र वखारिया ने बताया कि आर्यिका माताजी का ससंघ विहार खैरवाडा़ से संत भवन अमजेरा तक हुआ है।
विहार में यह समाजजन मौजूद
विहार के दौरान खैरवाडा़ से दिगंबर दशा हुमड़ समाज के अधयक्ष वीरेंद्र वखारिया एवं महावीर कॉलोनी अध्यक्ष राजेश शाह एवं नवयुवक मंडल अधयक्ष डा. रीतेश वखारिया एवं सतीश शाह, प्रगनेश वखारिया, पदमा पंचोली, मधु भगोरिया समेत कई श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।
24 फरवरी को प्रवेश होगा
माताजी का चातुर्मास ईड़र गुजरात में हुआ था। वहां से अतिशय क्षेत्र मनोकामना पूर्ण देवपुरी पार्श्वनाथ मंदिर देरोल होते हुए अतिशय क्षेत्र खुणादरी मंदिर से खैरवाडा़, यहां से अतिशय क्षेत्र नागफणजी पार्श्वनाथ मंदिर में 24 फरवरी को प्रवेश होगा।
Add Comment