समाचार

आर्यिका संघ का 15 अप्रैल को होगा मंगल प्रवेश : मंगल अगवानी ढकलगांव फाटा खंडवा रोड पर होगी


संतों की नगरी सनावद में निरंतर साधुओं का आना बड़ा हर्ष का विषय है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रातः 7 बजे खंडवा की ओर से गणाचार्य श्री विरागसागर जी महाराज की सुशिष्या आर्यिका श्री विदुषीश्री माताजी ससंघ (5 पिच्छी) का मंगल प्रवेश होगा। सनावद से पढ़िए यह खबर…


सनावद। संतों की नगरी सनावद में निरंतर साधुओं का आना बड़ा हर्ष का विषय है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रातः 7 बजे खंडवा की ओर से गणाचार्य श्री विरागसागर जी महाराज की सुशिष्या आर्यिका श्री विदुषीश्री माताजी ससंघ (5 पिच्छी) का मंगल प्रवेश होगा। सन्मति जैन काका ने बताया कि सभी समाजजन आर्यिका संघ की मंगल अगवानी के लिए ढकलगांव फाटा खंडवा रोड पर पहुंचकर प्रभावना में सहयोगी बनेंगे। मंगल प्रवेश के बाद प्रातः 8:15 बजे मुनि और आर्यिका संघ के मंगल प्रवचन होंगे। 9:30 बजे मुनि और आर्यिका संघ की आहारचर्या होगी।

आप को यह कंटेंट कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
+1
1
+1
0
+1
0
× श्रीफल ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें