इस अवसर पर लगभग एक सैकड़ा छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कुमारी राजुल जैन के मार्गदर्शन में भगवान शांतिनाथ की प्रतिमा के समक्ष णमोकार महामंत्र का पाठ करके जगत कल्याण एवं विश्व शांति की कामना की गई ।
श्री अरिहंत बालिका मंडल व्दारा राजुल जैन के नेतृत्व में अखंड सामायिक और णमोकार मंत्र के जाप कर अपना स्थापना दिवस मनाया समाज सेवा के लिए समर्पित इस मंडल व्दारा समय समय पर बच्चों के लिए कई तरह की एक्टिविटीज भी कराई जाती है ।
अनेक प्रकार के कम्प्टीशन,धार्मिक पाठशाला,धार्मिक गायन,नाटक आदि सहित लॉकडाउन के समय में धार्मिक पाठशाला का संचालन भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से निरंतर चलता रहा, जिसमें बच्चों को अनेक धार्मिक जानकारी दी गई।
मंडल व्दारा बच्चों का धार्मिक ज्ञान बढ़ाने के लिए समय-समय पर कई तरह की धार्मिक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और विजेताओं को आकर्षक गिफ्ट्स भी दिए गए। अभी कुछ समय पूर्व शिखरजी बचाओ आंदोलन से प्रेरित एक नृत्य नाटिका का प्रदर्शन भी बालिका मंडल के बच्चों द्वारा जैन धर्मशाला में किया गया ।
मंडल के वर्षगाँठ के अवसर पर राजुल जैन,सिम्मी, तनु, दीप्ति, राखी,प्रदीप जैन,राहुल जैन,अमित जैन,कपिल जैन केपी,पंकज जैन,मनीष जैन,स्वदेश जैन,आकाश जैन,रागिनी, जैन,सेंकी,राखी, युवी,खुसी,अनुष्का,मोनी, साक्षी जैन ने सभी बच्चों को बहुत सारा आशीर्वाद और साधुवाद दिया और बच्चों के इस धार्मिक कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Add Comment